America Left Afghanistan अफगानिस्तान से सबसे बड़ी खबर ये है कि अमेरिका ने डेडलाइन यानि तय वक्त से करीब 24 घंटे पहले अफगानिस्तान से बोरिया बिस्तर समेट लिया है..... बीती रात काबुल एयरपोर्ट से 3 आखिरी अमेरिकी विमानों ने उड़ान भरी..... इन्हीं में से एक विमान में अमेरिकी राजदूत भी सवार होकर अफगानिस्तान छोड़ गए..... इस तरह 20 साल बाद अमेरिकी फौजों की तालिबान से पूरी तरह वापसी हो चुकी है.... अब काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है..... अमेरिकी फौज के जाने के बाद तालिबानियों में एयरपोर्ट पर फायरिंग कर जश्न मनाया.... जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.... तालिबान की ओर से कहा गया है कि अब अफगानिस्तान पूरी तरह आजाद है.....